रायपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव

रायपुर– छत्तीसगढ़ की राजधानी में नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7 हो गई है।

राजधानी में एक और कोरोना पॉजेटिव मरीज मिला है। ये युवक ब्रिटेन से लौटा है और ब्रिटेन के लंदन सहित तीन शहरों में ठहरा था। पिछले दिनों रायपुर लौटने के बाद उसे क्वारनटाईन रहने को कहा था, जिसके बाद से वो घर पर था। अचानक से उसमें कोरोना के लक्षण दिखे, जिसके बाद अब उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार है।

बात दें, छत्तीसगढ राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से पीडित 7 मामले सामने आया है। जिसमें रायपुर से 4, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और राजनांदगांव से एक – एक मामला आया है। कोरोना पॉजिटिव कन्फर्म मरीजों का इलाज एम्स रायपुर में चल रहा है।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “रायपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव

  1. One other thing is that an online business administration study course is designed for college students to be able to effortlessly proceed to bachelor degree programs. The Ninety credit college degree meets the other bachelor diploma requirements when you earn your own associate of arts in BA online, you will possess access to the most up-to-date technologies in this field. Several reasons why students have to get their associate degree in business is because they are interested in the field and want to find the general education and learning necessary ahead of jumping right bachelor diploma program. Thx for the tips you provide in the blog.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *