राहत भरी खबर: सूरजपुर के कोरोना संदिग्धों में केवल 2 पॉजिटिव.. प्रदेश में अब 4 एक्टिव केस..
रायपुर– कोरोना को लेकर प्रदेश में एक राहत भरी खबर आई है। सूरजपुर के 10 सैंपल का कंफर्मेटरी टेस्ट किया गया। इनमें से केवल 2 पॉजीटिव पाए गए हैं, बाकी रोगियों को क्वारेंटाइन किया गया है।
बात दें, सूरजपुर में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये 9 और जशपुर के एक समेत 10 लोगों की रैपिड किट जांच रिपोर्ट में पॉजेटिव आयी थी, जिसके बाद कंफर्मेंशन के लिए जिला प्रशासन की टीम ने जांच के लिए सभी मरीजों को एम्स लाया था, जहां इन सभी की RT-PCR टेस्ट करायी गयी, जिनमें 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, जबकि एक का टेस्ट दोबारा कराने का निर्णय लिया गया, जिसकी दोबारा जांच होने रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
सूरजपुर में 2 नये कोरोना पॉजेटिव मरीजों के साथ अब एक्टिव केस की संख्या 4 हो गई है। वहीं अब तक मिले पॉजिटिव मरीजों की संख्या 40 हो चुकी है। इनमें से 36 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है।
देखिये स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन
