रिवर व्यू में चाकूबाजी करने वाले गिरफ्तार, भाई से हुए विवाद का बदला लेने आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम
बिलासपुर– रिवर व्यू में चाकूबाजी करने वाले युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक स्कूल में भाई से हुए विवाद का बदला लेने आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था।
ज्ञात हो कि 29 जनवरी को रिवर व्यू में आपसी रंजिश को लेकर सरकंडा निवासी सालिक राम को चाकू मार दी थी। जिसमे उसे गंभीर हालत में सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जिसके बाद प्रार्थी पक्ष ने सिविल लाइन थाने में आरोपी एमी सरदार, रोशन हिंदुजा, प्रखर ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। सिविल लाइन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया, कि ऐमी सरदार का छोटा भाई सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 10 वी पढ़ता है। जिसे प्रकरण के प्रार्थी प्रशांत छत्रवाणी एवं निखिल राय के द्वारा विवाद हुआ था। जिसके बाद सभी आरोपियों ने एक राय होकर 29 फरवरी को प्रार्थियो को सब सिखाने सभी उन्हें खोज रहे थे। इसी बीच रिवर व्यू के पास खड़े सौरभ परोसिया नितिन राय एवं आहत सालिक राय उर्फ बबलू पर आरोपियों की नजर पड़ी। जहाँ देखते ही देखते दोनों पक्षो के बीच जमकर विवाद हुआ, जिससे रोकने सालिक राम ने रोकने की कोशिश की, जिससे आक्रोशित आरोपियों ने सालिक राम पर ही धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिविल लाइन पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
The wind chill is minus 40 degrees.Deaths from the “strongest cold wave” continue
The subsequent time I learn a weblog, I hope that it doesnt disappoint me as much as this one. I imply, I know it was my choice to learn, however I really thought youd have one thing fascinating to say. All I hear is a bunch of whining about one thing that you could possibly repair when you werent too busy in search of attention.