रेलकर्मी और पुलिस ने की कुलियों की आर्थिक मदद, बंद की वजह से तंगी झेल रहे हैं स्टेशन के कुली

रेलकर्मी और पुलिस ने की कुलियों की आर्थिक मदद, बंद की वजह से तंगी झेल रहे हैं स्टेशन के कुली

बिलासपुर– लॉक डाउन होने के कारण सभी ट्रेनों का आवागमन बंद होने से स्टेशन में काम करने वाले कुलियों का आमदनी बंद हो गई है, जिसके कारण सभी कुली आर्थिक परेशानी झेल रहे है। उनको सहयोग करने के लिए रेलवे के लोको पायलट, गार्ड तथा थाना तोरवा के सहयोग से पैसा चंदा करके थाना तोरवा के माध्यम से 51000 हजार रु स्टेशन परिसर में प्रदाय किया गया। काम बन्द के दौरान कुलियों को इतनी सहायता राशि मिलने से उनके द्वारा पुलिस टीम और रेलवे कर्मचारियों को धन्यवाद दिया गया।

इस मौके पर डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर वासु गुप्ता, लोको पायलट विनोद सोनी, वाई.के.साहू, सतीश राठौर थाना प्रभारी जे. पी. गुप्ता और स्टाफ उपस्थित रहा।

GiONews Team

Editor In Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *