बिलासपुर : रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले एक संदेही युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ और जीआरपीएफ की संयुक्त टीम युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
युवक से पूछताछ में जल्द बड़ा खुलासा हो सकता है। आरपीएफ के ट्विटर हैंडल में ट्वीट कर स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीआरपीएफ और आरपीएफ ने संदेही युवक को हिरासत में ले लिया है।
viagra without a doctor prescription viagra amazon viagra discount
order viagra online viagra without a doctor prescription viagra from canada