बिलासपुर– शहर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया गया है, और इसके संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कई तरह की कवायद की जा रही है, इसी कड़ी में सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए प्रशासन ने लक्ष्मण रेखा खींचकर एक व्यवस्था बनाई है।

सब्जी मार्केट में प्रशासन ने की व्यापक व्यवस्था की है, जिसके तहत लोगों को दो मीटर की दूरी बनाकर सब्जी लेने कतारबद्ध खड़े होने की व्यवस्था की गई है। सब्जी बाज़ार में बढ़ते भीड़ को कम और व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ये कदम उठाया गया है। शहर के बृहस्पति बाजार, बुधवारी बाज़ार, शनिचरी बाजार सहित जिलेभर के सब्जी मार्केट में ये व्यवस्था की गई है। ताकि लोग नियमों का पालन करते हुए बिना दिक्कत के सब्जी खरीद सकें।