बिलासपुर– कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए ग्राम पंचायत लिमतरा में सरपंच फूलचंद बंजारे की उपस्थिति में दवा का छिड़काव कर गांव को सैनिटाइज किया गया। वहीं सभी ग्राम वासियों के सहयोग से नालियों की साफ सफाई करने के बाद स्लेट टाइगर का छिड़काव किया गया, साथ ही लोगो को कोरोना से बचने के लिए जरूरी जानकारी दी गई।

इस मौके पर ग्राम सरपंच फूलचंद बंजारे, उपसरपंच दीपक सिंह, कृष्ण कुमार ठाकुर, भानुप्रताप, सुरेश यादव,दुर्गेश चंद्राकर, रामनारायण बारगाह, खेम सिंह, राजू यादव, सहित सभी समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।