लॉकडाउन का उल्लंघन कर आर्किटेक्ट ने किया फेसबुक लाइव.. गिरफ्तारी पर लिखा- कल मैंने फेसबुक पर लाइव किया, आज अपनी लाइव गिरफ्तारी देख रहा हूँ..
रायपुर– धारा 144 का उल्लंघन करते हुए फेसबुक पर लाइव करना राजधानी रायपुर के एक आर्किटेक्ट को महंगा पड़ गया.. राजधानी के सिविल लाइन इलाके में रहने वाले आर्किटेक्ट अभिनय सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल रविवार की देर रात आर्किटेक्ट अभिनय सोनी मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के पिंटू ढाबा में खाना लेने पहुंचा था, और वहां से लौटते समय फेसबुक में लाइव कर रहा था, साथ ही अपने फेसबुक लाइफ में खुद के द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाने को लेकर एक तरह से राजधानी की पुलिस को चुनौती भी दे रहा था।
जिसके बाद इस मामले में मंदिर हसौद पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में आज आर्किटेक्ट को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस ने आर्किटेक्ट अभिनय सोनी के फेसबुक पेज में भी उसके गिरफ्तारी के संबंध में पोस्ट डाला है, और उस पोस्ट में लिखा है, कि कल रात मैंने लॉकडाउन उल्लंघन कर फेसबुक पर लाइव लाइव वीडियो बनाया था, आज अपनी लाइव गिरफ्तारी थाना मंदिर हसौद में देख रहा हूं।