लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर निकली एसपी की टीम, घर में रहने की गई अपील

लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर निकली एसपी की टीम, घर में रहने की गई अपील

कोरबा– कोरबा एसपी अभिषेक मीणा और आईपीएस उदय किरण के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाल कटघोरा की जनता को लॉक डाउन का पालन करने की अपील की, और जनता को संदेश दिया, कि आप घर पर सुरक्षित रहे, बाहर आपकी सुरक्षा के लिए हम हैं।

कटघोरा और में तब्लीगी जमात के लोगो के कनेक्शन को गम्भीरता से लेते हुए डेढ़ दर्जन से भी अधिक जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद कोरबा पुलिस ने कटघोरा पहुंच कर वहां के आम नागरिकों को आश्वस्त कराया वे सब अपने घरों में सुरक्षित रहें उनकी सेवा और सुरक्षा के लिए 24 घण्टे पुलिस तैयार है।

लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने और सफल बनाने के लिए कोरबा पुलिस ने सौ जवानों के साथ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस उदय किरण के नेतृत्व में कटघोरा में फ्लैग मार्च कर जनता को घर मे ही रहने का संदेश दिया।

गौरतलब है, कि कटघोरा में एक सोलह वर्षीय जमाती के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर वहां रुके सोलह लोगो पर जानकारी छुपाने के लिए जुर्म दर्ज करते हुए एहतियातन उन सभी को क्वारेंटाइन किया गया है, और वहां रुके सभी लोगो को खोजा जा रहा हैं ताकि उनका इलाज किया जा सके।प्रकरण में एक जानकारी यह भी सामने आई थी कि ये जमाती कटघोरा बाजार में भी घूमते देखे गए थे,इसलिए वहां अतिरिक्क्त सतर्कता बरतना जरूरी है, इसलिए कोरबा पुलिस ने वहां लॉक डाउन को पूरी तरह सफल बनाने और अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालो को कड़ी कानूनी कार्यवाही का संदेश देने के लिए फ्लैग मार्च का फैसला लिया। फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने जनता को संदेश दिया कि आप घर पर रह कर ही सुरक्षित रह सकते हैं इसलिए आप घर पर रह कर पुलिस और प्रशासन और सरकार की मदद तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ अपनी और परिवार की भी मदद कर रहे, आप घर मे सुरक्षित रहे और आपकी सुरक्षा लिए हम बाहर हैं, साथ ही फ्लैग मार्च के माध्यम से असमाजिक तत्वों को भी ये मैसेज दिया गया कि कानून तोड़ने और लॉक डॉउन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

GiONews Team

Editor In Chief

4 thoughts on “लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर निकली एसपी की टीम, घर में रहने की गई अपील

  1. Thanks for expressing your ideas. A very important factor is that pupils have a solution between federal student loan and also a private student loan where it is easier to choose student loan online debt consolidation than through the federal education loan. ラ ブ ド ー ル

  2. Thanks for your tips about this blog. A single thing I wish to say is purchasing consumer electronics items from the Internet is nothing new. In fact, in the past few years alone, the marketplace for online consumer electronics has grown considerably. Today, you will find practically almost any electronic system and product on the Internet, ranging from cameras and camcorders to computer elements and video gaming consoles.

  3. Very nice post. I just stumbled upon your weblog and wanted to say that I have really enjoyed browsing your blog posts. In any case I?ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!

  4. Thanks for your post on the vacation industry. I would also like to include that if you are one senior contemplating traveling, it is absolutely crucial to buy travel insurance for older persons. When traveling, older persons are at high risk being in need of a professional medical emergency. Buying the right insurance policies package for your age group can protect your health and provide peace of mind.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *