बिलासपुर– लॉकडाउन पर नियमों का पालन कराने पुलिस हर रोज़ नई तरकीब निकाल रही है, आज मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को पुलिस ने एक्सरसाइज, योगा कराते हुए दोबारा मॉर्निंग वॉक पर करने पर कार्रवाई की हिदायत देकर छोड़ा गया।
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन में घर में रहने की हिदायत पुलिस और प्रशासन दे रही है, पुलिसकर्मी दिनरात ड्यूटी कर ऐसे लोगो से लॉकडाउन का पालन करने समझाइश के साथ कार्रवाई भी कर रहे हैं। लेकिन लोग नियमों की अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहे, और सुबह बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक पर निकल रहे हैं, जिन्हें समझाने पुलिस ने एक रणनीति बनाई, और गुरूवार सुबह से शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस की टीम ने मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को कहीं एक्सरसाइज करा, तो कहीं योगा कराकर समझाया, और दोबारा मॉर्निंग वॉक करते पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।