लॉकडाउन: जरूरतमंदों के लिए देवदूत बनी टीम ‘जज़्बा’, जुटाए 65 यूनिट ब्लड

बिलासपुर– एक तरफ जहाँ पूरा विश्व कोरोना वायरस से ख़ौफ़ में है तो अपनी जान की परवाह किए बगैर जज्बा वेलफेयर सोसायटी की टीम शहर में भर्ती सभी तरह के मरीज़ों और थैलासीमिया पीड़ित, सिकलिंन पीड़ित मरीज़ो के लिए देवदूत बन कर काम कर रहा है। लॉक डाउन के बीच 22 मार्च से अब तक दो दर्जन से भी अधिक मरीजो के लिए जज्बा की टीम ने त्वरित रूप से ब्लड की मदद पहुंचाई है। थैलासीमिया पीड़ित के अलावा सभी जरूरतमंद मरीजो के लिए जज्बा की टीम ने 65 यूनिट ब्लड की व्यवस्था सुनिश्चित की है। जज़्बा द्वारा इस मुश्किल घड़ी में उसका साथ देने वाले सभी ब्लड डोनर्स को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है।
जज़्बा की रक्तमित्र की टीम में संयोजक संजय मतलानी , अध्यक्ष विनय जेपी वर्म , शुभम प्रेमानी , रूपांक सिंह ठाकूर , प्रकाश देबनाथ , शिवम अवस्थी , उत्तम साहू, पायल चक्रबर्ती , तृप्ति सिंह , योगेश साहू , आयुष अरोरा , विजय वाधवानी , मो. नियाज़ , मो. कलाम शामिल हैं। जो लगातार जरूरत मंदो को रक्त मुहैया कराने तत्पर रहते हैं।
दूसरे जिलों के मरीजो को भी मदद

लॉकडाउन की वजह से अलग अलग जिलों में फंसे हुए, 5 थैलासीमिया पीड़ित बच्चों तक जज्बा की टीम ने मदद पहुचाई है। टीम के संयोजक संजय मतलानी ने अपनी जिम्मेदारी पर जांजगीर जिले के कुलिपोटा गांव के 4 थैलासीमिया पीड़ित बच्चों क्रमशः सजनी गोंड़ 3 साल ,राजा गोंड़ 3 साल , फगुराम गोंड़ 2 साल , रागिनी गोंड़ 1 साल एंव कवर्धा के अंदर के एक गांव से नेतराम साहू 10 साल के सभी बच्चो को ना सिर्फ उनके गांवो से बिलासपुर लाया बल्कि इलाज होने के बाद उन्हें सकुशल उनके गृह ग्राम छोड़ा गया।

पुलिस प्रशासन का मिल रहा सहयोग
शहर में बीते दिनों से लागू हुए धारा 144 के मद्देनजर यातायात व्यवस्था पूरी तरह बंद है। ऐसे में जज्बा वेलफेयर सोसायटी के संयोजक संजय मतलानी ने थैलीसीमिया पीड़ित बच्चो के लिए ब्लड उपलब्ध कराने की इच्छा जाहिर करते हुए,पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल से मदद मांगी। तो उन्होंने सोसायटी द्वारा किए जा रहे इन नेक पहल के लिए सिविल लाइन थाने से दूसरे जिले में आवागमन का पास मुहैय्या करवाया। उन्होंने आगे भी पूरा सहयोग देने का वादा किया और कानून के अंतर्गत रहकर लोगो को ब्लड बैंक तक पहुंचाने की अनुमति प्रदान की है।
व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये आम लोग भी मुहिम में हो सकते हैं शामिल

वर्तमान में जज़्बा ने एक व्हाट्सएप का इमरजेंसी ब्लड डोनर ग्रुप अस्थाई रूप से बनाया है, जिसमे ऐसे डोनर्स को जोड़ा जा रहा है। जज़्बा के इस ग्रुप में जुड़ने के लिए 9617741111 पर केवल अपना नाम , पता , ब्लड ग्रुप भेज देने से आप इस रक्तमित्र कि मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं।