लॉकडाउन: शहर का जायजा लेने निकले एसपी.. नेहरू चौक में खुद सम्हाली कमान..

बिलासपुर– शहर में लॉकडाउन कई स्थिति जानने एसपी प्रशांत अग्रवाल और एएसपी संजय ध्रुव आज सड़क पर नजर आए, उन्होंने नेहरू चौक पर खड़े होकर लोगों से पूछताछ की, और बेवजह घूमने वालो पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल गुरुवार को शहर की स्थिति का जायजा लेने खुद ही सड़कों पर नजर आए, और नेहरू चौक में खड़े होकर आने-जाने वाले मोटरसाइकिल कार सवारों को रोककर उनकी जानकारी ली, कि वह घरों से बाहर क्यों निकले हैं, जिन्होंने संतुष्ट जवाब दिया उसे उन्होंने जाने दिया, और जिनका जवाब संतोषजनक नहीं था, उन पर कार्रवाई की गई।
इस दौरान नेहरू चौक पर ट्रैफिक के जवान पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर काफी खुश और एक्टिस थे, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव भी मौजूद थे।