लॉकडाउन: 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

रायपुर– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन की स्थिति पर 27 अप्रैल को तीसरी बार मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 27 अप्रैल की सुबह सभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर फीडबैक लेंगे।

केंद्र सरकार राज्यों से मिले फीडबैक के आधार पर ही आगे की रणनीति तैयार करेगी। इससे पहले प्रधानमंत्री ने 11 अप्रैल को देश भर के मुख्यमंत्रियों से बात की थी, जिसमें सभी मुख्यमंत्रियों ने इस बात का सुझाव दिया था कि लॉकडाउन का पीरियड बढ़ाया जाना चाहिये, लिहाजा राज्य सरकारों से मिली सहमति के बाद देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया गया।