बिलासपुर– वैश्विक महामारी बन चुके कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है । एक तरफ संक्रमण से बचने लोग घरों में दुबके बैठे हुए हैं तो वहीं अब इससे कामकाज भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है और लोगों के सामने आर्थिक संकट भी उत्पन्न होने लगा है। इंसानों के बाद अब कोरोना का संक्रमण जानवरों में भी होता दिख रहा है । इससे हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ सकती है क्योंकि जानवरों से यह संक्रमण तेजी से फैलेगा।इस बीच घरों में कैद जरूरतमंद लोगों तक जागरूक नागरिक और जन नेता लगातार जरूरत की सामग्रियां पहुंचा रहे हैं।

इसी कड़ी में वार्ड नंबर 38 के यूथ कांग्रेस जिला महासचिव नवीन गोयल भी अपने वार्ड में लगातार जरूरतमंद निर्धन गरीब तबके के लोगों को घर पहुंच कर दाल चावल और अन्य राशन की सामग्रियां उपलब्ध करा रहे हैं। हर दिन राहत सामग्रियों का पैकेट बनाकर जरूरतमंदों को उनके घर पहुंचाया जा रहा है साथ ही उन्हें आश्वस्त किया जा रहा है कि लॉक डाउन पीरियड तक उनकी इसी तरह से सहायता की जाएगी। और वे देश हित मे पूरे वक्त घर में ही रहे। शहर के सभी गरीब बस्तियों में इसी तरह से सहायता पहुंचाई जा रही है लेकिन मुश्किल यह है कि अब भी कोई पुख्ता तौर पर यह कहने की स्थिति में नहीं है कि हालात ऐसे ही कब तक रहेंगे।