बिलासपुर– आज वर्ल्ड हियरिंग डे के अवसर पर नूतन चौक स्थित सत्य साईं हेल्प वे मुक बधिर कन्या शाला में सक्षम बिलासपुर द्वारा आज दिनांक 3 मार्च 2020 मंगलवार शाम 4:00 बजे से एक भव्य कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर शाला के मूक बधिर बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी जिला सचिव सक्षम के निर्मल घोष द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन दिया गया एवं शाला के किसी भी बच्चों को जब भी किसी भी प्रकार की हियरिंग एड की जरूरत पड़े उसे पूरा करने की संकल्प लिया गया इस अवसर पर सक्षम के प्रांतीय सचिव अनूप पांडे द्वारा गांव में जाकर मुक बधिर बच्चों का सूची तैयार करने के लिए कहा गया एवं उन्हें मुक बधिर स्कूल तक लाने की संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर सक्षम द्वारा 250 किलो चावल का एक ड्रम मुक बधिर स्कूल को प्रदान किया गया इस अवसर पर सक्षम की ओर से सक्षम की प्रांतीय सचिव अनूप पांडे जिला सचिव श्री निर्मल घोष जिला उपाध्यक्ष अनीता अग्रवाल जिला जिला महिला प्रमुख शेफाली घोष, प्रफुल्ल चौहान, रेणुका मसीह आदि उपस्थित रहे। शाला संचालक ममता मिश्रा द्वारा सक्षम को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया अगले कार्यक्रम में मुक बधिर स्कूल में दो सीलिंग फैन देने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में 51 बच्चे उपस्थित रहे और सभी के चेहरे में खुशी की झलकियां देखी गई।