वाणिज्यिक कर मंत्री सिंहदेव ने जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि जल्द जारी करने केन्द्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र.. दिसम्बर-19 से मार्च-20 तक 1554.50 करोड़ का भुगतान बाकी..
रायपुर– वाणिज्यिक कर मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 की जीएसटी क्षतिपूर्ति की शेष राशि के जल्द भुगतान के लिए भारत सरकार को पत्र लिखा है। उन्होंने केन्द्रीय वित्त एवं कार्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमन को लिखे पत्र में कहा है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण अप्रैल माह में राजस्व संग्रहण का कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। इससे राज्य को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने दिसम्बर-2019 से मार्च-2020 तक की जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि 1554 करोड़ 50 लाख रूपए का शीघ्र भुगतान करने का अनुरोध किया है।
सिंहदेव ने पत्र में कहा है कि जीएसटी क्षतिपूर्ति की कुल बकाया राशि 1896 करोड़ रूपए में से केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा अक्टूबर-नवम्बर-2019 की क्षतिपूर्ति राशि 341 करोड़ 56 लाख रूपए का भुगतान विगत 7 अप्रैल को किया गया है। केंद्र सरकार से दिसम्बर-2019 से मार्च-2020 तक की जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि 1554 करोड़ 50 लाख रूपए का भुगतान अब भी बांकी है। सिंहदेव ने केन्द्रीय वित्त एवं कार्पोरेट कार्य मंत्री को लिखा है कि है कि मार्च में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में आपके द्वारा राज्यों को लंबित जीएसटी क्षतिपूर्ति के जल्दी भुगतान के लिए आश्वस्त किया गया था। परंतु छत्तीसगढ़ को अभी भी 1554 करोड़ 50 लाख रूपए का भुगतान बांकी है। उन्होंने इसे जल्द से जल्द जारी करने का आग्रह किया है।
I have come to understand that expenses for online degree professionals tend to be a fantastic value. For example a full College Degree in Communication from The University of Phoenix Online consists of Sixty credits from $515/credit or $30,900. Also American Intercontinental University Online offers a Bachelors of Business Administration with a full program requirement of 180 units and a cost of $30,560. Online degree learning has made getting the college degree been so detailed more than before because you might earn the degree through the comfort of your dwelling place and when you finish working. Thanks for all the tips I’ve learned from your web-site.
Thank you for any other informative web site. The place else could I get that type of info written in such an ideal method? I’ve a challenge that I am simply now running on, and I have been on the glance out for such information.