बिलासपुर– नगर निगम के वार्ड नंबर 14 के में आज पार्षद आरती हेमंत मरकाम एवं पार्षद प्रतिनिधि विमल पटेल और समीर भास्कर द्वारा अलका एवेन्यू कॉलोनी उसलापुर का सैनिटाइजेशन कार्य शेफाली घोष एवं निर्मल कुमार घोष के निरीक्षण में किया गया।

कॉलोनी के 275 मकानों के हर घर का सैनिटाइजेशन सुबह 11 बजे से 3 बजे तक करवाया गया, और कॉलोनी के जरूरतमंद सफाई कर्मचारी दोनों गेटों के गार्ड व लोगो को मास्क व सेनेटाइजर दिया गया। इस अवसर पर कॉलोनी के जागरूक लोग मधु नायडू, परितोष बाजपाई, पीयूष प्रसाद, होनप द्वारा इस कार्य में सहयोग किया गया।