विद्यार्थी व शिक्षकों के आंख, दांत की हुई निःशुल्क जांच, अभाविप का आयोजन
कोटा– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर के द्वारा आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिफरा बिलासपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थी एवं शिक्षकों तथा कर्मचारियों का निशुल्क आंख एवं दांत का परीक्षण किया गया। तथा पीड़ितों को मुफ्त में दवा वितरण भी किया गया। डॉ. उत्कर्ष देशमुख ने बताया कि मुझे और मेरी टीम को यहां के विद्यार्थियों की स्वास्थ्य समस्याओं का परीक्षण का उपचार करने में अति प्रसन्नता प्राप्त हुई। और भविष्य में भी इसी तरह का समाज की सेवा में कार्यरत रहेंगे। सौजन्य सिद्धिविनायक हॉस्पिटल तिलक नगर (डॉ.उत्कर्ष देशमुख) व (डॉ निधि देहंकर देशमुख)के द्वारा निशुल्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल करने में निलय तिवारी ,प्रकाश श्रीवास ,रौनक केसरी ,ओमकार यादव ,बंटी ध्रुव ,साजिया खान, राघवेन्द्र सिंह राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Na naszej stronie znajdziecie więcej szczegółów na temat upadłości konsumenckiej.