शराब दुकान खुलते ही लगी लंबी कतार.. देखिये video..

शराब दुकान खुलते ही लगी लंबी कतार.. देखिये video..

रायपुर/बिलासपुर– छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें खुल गई हैं। लॉकडाउन के चलते करीब डेढ़ महीने से बंद शराब दुकान के खुलते ही सड़कों पर लंबी-लंबी लाइनें और लोगों की भीड़ लग गई है। हालांकि प्रशासन ने व्यवस्था की है, लेकिन कई जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के चलते घोषित लॉक डाऊन के बीच केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार ने शराब दुकानों को बंद करवा दिया था, लेकिन 4 मई से शराब की दुकानें खुल गई। सुबह शराब दुकान खुलते ही पियक्कड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी। काफी संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए दुकान पहुंच गए। शराब दुकानों में असुरक्षित ढंग से लोग शराब खरीदने लाइन लगाते नजर आए।

राज्य सरकार ने निर्देश दिया है, कि दुकान का वक्त सुबह 8 बजे से जिलों के लिहाज से लॉकडाउन के किये गये तय वक्त के अनुरूप दुकानें खुली रहेंगी। राज्य सरकार ने फुटकर शराब दुकानों से देशी विदेशी शराब खरीदने की सीमा प्रति व्यक्ति 2 बोतल तथा बीयर खरीदने की सीमा 4 बोतल की है।

लॉकडाउन के दौरान दुकान में होने वाली भीड़ में कमी लाने के उद्देशय से देशी-विदेशी शराब बिक्री की सीमा 3000 एमएल तथा बीयर की विक्रमय सीमा को 6 क्वार्टर बोतल किया गया है। हालांकि ग्राहक के विक्रय काउंटर से खरीदने वाली शराब 5000 एमएल से अधिक नहीं होगी। सोशल डिस्टेंसिंग के उद्देशय से डिलीवरी ब्वाय के माध्यम से शराब दी जायेगी। इस आदेश में रेस्टोरेंट, बार और क्लब को किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई है।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “शराब दुकान खुलते ही लगी लंबी कतार.. देखिये video..

  1. Thank you a lot for sharing this with all folks you really understand what you are talking about! Bookmarked. Please additionally consult with my site =). We may have a hyperlink alternate arrangement among us!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *