शराब पीकर युवक-युवतियों ने होटल में मचाया उत्पात, मैनेजर का सर फोड़ा, की तोड़फोड़
रायपुर– राजधानी के होटल सरोवर पोर्टिको में शराब के नशे में युवक-युवतियों ने जमकर उत्पात मचाया, आरोपियों ने होटल मैनेजर का सिर भी फोड़ दिया, और होटल में लगे बैरियर को तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक घटना में एक युवती समेत 4 आरोपियों के शामिल होने की बात कही जा रही है, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आमानाका थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।