शहर के लोगों के बीच विधायक शैलेष पांडेय..कोरोना से बचने मास्क और सेनेटाइजर के साथ दे रहे सलाह

बिलासपुर– कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने लॉक डाउन किया गया है, लेकिन कुछ लोग शासन के निर्देशों की अनदेखी कर रहे है, जिसे लेकर बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय लोगों के बीच जाकर जागरूक कर रहे है। विधायक ने इस मुश्किल घड़ी में लोगों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कोरोना के साथ लड़ाई लड़ने बिलासपुर के नागरिकों के साथ खड़े होने की अपील की है।

इसी कड़ी में विधायक शैलेष पांडेय आज बृहस्पति बाजार पहुंचे, यहां उन्होंने सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं, मजदूरों और अन्य लोगों को साफ सफाई की हिदायत देते हुए उन्हें मास्क प्रदान किया। कोरोना वायरस से बचाव के उपाय विधायक ने उन्हें बताए। इसके बाद शहर के कुछ ऐसे क्षेत्रों में भी गए, जहां पुलिस द्वारा जारी नाकेबंदी की गई थी। इसके अलावा उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पिछले कुछ दिनों से बिलासपुर विधायक लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे हैं, और मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है, साथ ही वे लोगों को सावधानी बरतने समझाइश दे रहे हैं।

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा, कि यह लड़ाई लंबी चलने वाली है और आम जनता ही कोरोना के वायरस को मात दे सकती है। इसके लिए सोशल डिस्टेंस बेहद जरूरी है। लोग एक दूसरे से मिलने से बचें। कोई बेहद जरूरी बात हो, तो फोन पर करें। एक साथ अधिक लोग किसी वाहन में सवार ना हो। घर से निकलना बेहद जरूरी हो तो कोई परिचय पत्र साथ लेकर निकले। घर पर भी रहने के दौरान बार-बार हाथ धोएं। किसी से हाथ मिलाने से बचे। बेवजह अस्पताल ना जाएं। उन्होंने कहा, कि इन उपायों को अपनाने से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है।

शैलेष पांडेय आम नागरिकों को यह जानकारी भी दे रहे हैं, कि बिलासपुर में पूर्ण नाकेबंदी लागू कर दी गई है। अब ना तो कोई शहर छोड़ पाएगा और ना ही कोई बाहर से शहर आ पाएगा ।

GiONews Team

Editor In Chief

19 thoughts on “शहर के लोगों के बीच विधायक शैलेष पांडेय..कोरोना से बचने मास्क और सेनेटाइजर के साथ दे रहे सलाह

  1. Heavily Processed Proteins Are Greater In Preservatives, Components And Inflammatory Fatty Acids That Can Derail Your Well Being best way to lose weight in gym Trim Life Keto Shark Tank Goals Over Time On A Low Carb Diet For The Most Important Nutritional Benefit, Look For Grass Fed, Natural, Pasture Raised Or Wild Caught Proteins Fortunately, You ketogenic diet and allergies Ve best way to lose weight in gym Trim Life Keto Shark Tank Loads Of Delicious Options In Terms Of Your Keto Meal Plan And When You Get The Hang Of It, Keto Is Full Of Advantages Like Sustained Energy, Fewer Cravings And More Mind Energy Find Dozens Of Delicious Low Carb, High Fat Recipes That Can Make Sticking To Your Ketogenic Food Plan A Breeze viagra and cialis online PubMed 27235611

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *