शहर के 35 दान दाताओं ने रिलीफ फंड में दिए 17 लाख 41 हजार, 11 सौ परिवार को राशन, 2 हजार लोगों को दिया भोजन पैकेट

बिलासपुर– नगर निगम के कोरोना रिलीफ फण्ड में मंगलवार तक शहर के 35 दानदाताओं ने 17 लाख 41 हजार 352 रुपए दान दिए। इसमें अकेले अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने 10 लाख 90 हजार 400 रुपए का दान दिया। इसी तरह मंगलवार को 2046 लोगों को भोजन पैकेट, 1070 परिवार को निशुल्क राशन सामग्री और 56 घरों में राशन, भोजन पार्सल और दवाइयां डिलीवर किया गया।

कोरोना वायरस संक्रमण से शाहरवासियों को बचाने मेयर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन और निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में हर संभव प्रयास निगम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसी लॉक डाउन के कारण गरीब, मजदूर, असहाय और दूसरे शहरों से यहां पहुँचे लोगों के लिए रहने, खाने की संबंधित समस्या से भी यथासंभव निपटने का कार्य किया जा रहा। निगम प्रशासन के इस कार्य में अपनी सहभागिता निभाने शहरवासी भी आगे आ रहें हैं। मंगलवार तक निगम के कोरोना रिलीफ फंड में शहर के 35 लोगों ने 17 लाख 41 हजार 352 रुपए जमा कराया। इसमें अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने 10 लाख 90 हजार 400 रुपए का चेक मेयर रामशरण यादव को सौंपा।

मंगलवार को त्रिवेणी भवन, रैन बसेरा, सिंधी कॉलोनी सामुदायिक भवन, सकरी सामुदायिक भवन, राजकिशोर नगर समुदायिक भवन, जगदीश लाज एवं अन्य जगह रुके 214 लोगों और अन्य जरूरतमंद को 2046 पैकेट भोजन उपलब्ध कराया गया। इसी तरह नगर निगम के फूड सप्लाई सेंटर से सकरी, तिफरा, सिरगिट्टी, व्यापार विहार, सरकंडा, राजकिशोर नगर सहित सभी 8 जोन के गरीब, दिहाड़ी मजदूर, असहाय जिनके पास राशन कार्ड नहीं है ऐसे 1070 परिवार को निशुल्क राशन सामग्री उनके घरों पर पहुँचा कर दिया गया। इधर नगर निगम के होम डिलवरी सुविधा के तहत आज सुबह 8 से 12 बजे तक 56 लोगों ने राशन, भोजन पार्सल और दवाइयां होम डिलवरी करने के लिए काल किया था, जिसपर सभी सामान जोन कमिश्नर द्वारा चयनित निगम के कर्मचारी और वलिंटयर्स द्वारा दोपहर तक सामानों की होम डिलवरी की गई।

फ़ूड सप्लाई सेंटर को मिल रहा अनाज भी दान

शहरवासी निगम के फूड सप्लाई सेंटर को अनाज का दान देने भी सामने आ रहे हैं। सोमवार को शहर के लोगों द्वारा फ़ूड सप्लाई सेंटर को 31 क्विंटल चांवल और 7 क्विंटल दाल दान में मिला था। इसी तरह मंगलवार को शहर के 4 लोगों द्वारा 40 क्विंटल चांवल, 8 क्विंटल दाल और 8 क्विंटल आटा फ़ूड सप्लाई सेंटर में दान दिया गया।

GiONews Team

Editor In Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *