बिलासपुर पहुंचे सीएम.. लॉकडाउन पर अफसरों से की चर्चा ..

बिलासपुर– लॉक डाउन के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निजी दौरे पर बिलासपुर पहुंचे, और शहर के एक होटल में विधायक शैलेष पांडेय और रश्मि सिंह से मुलाकात की। इस दौरान संगठन के पदाधिकारि भी मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने अला अफसरों की मीटिंग ली, और कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव को लेकर की जा रही कार्रवाई के संबंध में जरूरी फीडबैक लिया, लॉकडाउन में छूट दिया जाने या फिर कड़ाई बरतने को लेकर भी आला अफसरों से रायशुमारी की।
इस दौरान उन्होने अल्टरनेट बाजार खोलने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया, साथ ही लॉक डाउन के कारण प्रदेश के बाहर फंसे मजदूर और स्टूडेंट्स को लाये जाने पर भी बातचीत की।
होटल से अकेले अपने मित्र के घर पहुंचे
जिला व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों व प्रमुख कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात के बाद में वाहन में सवार हुए और अकेले ही शहर की ओर निकले, महाराणा प्रताप चौक स्थित अपने परिचित के यहां ठहरे पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस बीच वे उसलापुर में भी अपने मित्र के घर गए। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा। रात 8 बजे के करीब सड़क मार्ग से रायपुर रवाना हो गए।