बिलासपुर– छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जाने वाला सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दुर्ग के पोटिया में चल रहे ग्रुप बी के मैच में बिलासपुर ब्लू बनाम दंतेवाड़ा के मध्य तीसरा और अन्तिम लीग मैच खेला गया जिसमें बिलासपुर ब्लू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दंतेवाड़ा को पारी और 17 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
कल दिनांक 19 जनवरी को दंतेवाड़ा ने टॉस जीतकर पहले बालेबजी करते हुए 86 रन पर आउट हो गई और बिलासपुर ब्लू पहले पारी में 191 आउट हो गई थी इसके पश्चात दंतेवाड़ा ने पहले दिन का खेल खत्म होते तक 2 विकेट खोकर 11 रन बना लिए थे, और आज दिनांक 20 जनवरी को दूसरे दिन का खेल खेला गया जिसमें बिलासपुर ब्लू को जीत के लिए 8 विकेट लेने थे, और बिलासपुर ब्लू ने दंतेवाड़ा को 36.2 ओवर में 88 रन पर आउट कर दी। दंतेवाड़ा की ओर बल्लेबाजी करते आकाश सिंह 37 रन और पवन राजू ने 26 रन का योगदान दिए। बिलासपुर ब्लू की ओर गेंदबाजी करते हुए इम्तियाज खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए और कप्तान नावेद अली ने 4 विकेट प्राप्त किए और आदिल अहमद ने एक विकेट प्राप्त किए। इस तरह बिलासपुर ब्लू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दंतेवाड़ा को पारी और 17 रनों से हराकर सेमीफइनल में अपना स्थान पक्का किया।

बिलासपुर ब्लू की इस शानदार जी पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई ,देवेंद्र सिंह सुशांत राय ,आलोक श्रीवास्तव ,महेंद्र गंगोत्री आशीष शुक्ला, रितेश शुक्ला ,ओपी यादव ,दिलीप सिंह ,डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव उत्तलवार , डॉक्टर आर डी पाठक, साईं कुमार,राजेश शुक्ला ,कमल घोष ,भूपेंद्र पांडेय , शैलेश सैमुअल , अपूर्व भंडारी,शब्बीर अली रिजवी महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव बधाई दिए थे
वहीं स्थानीय बिलासपुर में चल रहे रायपुर ब्लू बनाम जसपुर के मध्य मैच खेला जा रहा था । जिसमें रायपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए थे जवाब में जसपुर ने अपने पहली पारी पहले दिन का खेल खत्म होते तक 1 विकेट खोकर 124 रन बना लिए थे। और आज सुबह दूसरे दिन जसपुर पहली पारी में 55.2 ओवर में 221 रन बनाकर आउट हो गई। जशपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए चंदन सिंह 74 और कप्तान अभिषेक सिंह ने 52 रनों का योगदान दिए। रायपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष चौहान 6 विकेट और प्रिंस कुमार एवम् गौरव चतुर्वेदी ने दो दो विकेट प्राप्त किए। इस प्रकार जशपुर ने रायपुर ब्लू से 27 रन की बढ़त बना ली।
इसके पश्चात रायपुर ब्लूरे अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 164 रन बना लिए थे और पारी को घोषित कर दी। जिसमें प्रभाष शुक्ला 42 रन पीयूष मलेवार 40 रन वैभव बघेल नाबाद 47 रन बनाए। जशपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्रेयम सुंदरम 5 विकेट के दीपक साहू ने तीन के प्राप्त किए। इसके पश्चात जसपुर ने 192 रनों का पीछा करते हुए 21 ओवर में 4 विकेट खोकर 77 रन बना लिए।
और इस तरह जसपुर ने पहली पहली पारी के बढ़त आधार पर जीत दर्ज की। अब तक के सभी लीग मैच की समाप्ति के पश्चात बिलासपुर ब्लू ग्रुप बी में सबसे अधिक अंक 16 अंक पर है कवर्धा के 10 अंक कोरिया 9 अंक और दंतेवाड़ा के 0 अंक है। सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप के पहला सेमीफाइनल मैच 22 जनवरी को अंबिकापुर में बिलासपुर ब्लू बनाम कोरबा के मध्य और आरडीसीए मैदान रायपुर में जसपुर बनाम जाजंगीर चांपा के मध्य खेला जाएगा। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।
This is one awesome blog.Really looking forward to read more. Great.