बिलासपुर– शुक्रवार को वार्ड नंबर 14 मिनीमाता नगर के शिक्षक कॉलोनी में 22 लाख के भूमि पूजन ने सड़क निर्माण कार्य के भूमि पूजन का किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नसरुद्दीन, जोन कमिश्नर गुप्ता वार्ड क्रमांक 14 सांसद प्रतिनिधि हेमंत मरकाम, वार्ड नंबर 13 पार्षद श्याम पटेल, वार्ड 14 वार्ड प्रभारी भरत सिंह ठाकुर एवं विक्की यादव सतीश यादव पप्पू कश्यप त्रिदेव रजक धर्मेंद्र सूर्यवंशी पप्पू शर्मा समेत नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे। नगर निगम के महापौर रामशरण यादव ने कार्य को जल्द ही चालू करने का आश्वासन शिक्षक कॉलोनी वासियों को दिया। बरसात के समय आने जाने में कॉलोनीवासी के अलावा आसपास के कॉलोनी वालों को आने जाने में बहुत कठिनाइयों को दिक्कत करना पड़ता था, बरसात के पहले इस रोड का काम पूरा कर लिया जाएगा, जिससे कॉलोनी वासी को बरसात में आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

By GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “शिक्षक कॉलोनी में बनेगी 22 लाख की सड़क, मेयर ने किया भूमिपूजन”
  1. I additionally believe that mesothelioma is a uncommon form of cancer that is normally found in people previously familiar with asbestos. Cancerous cells form in the mesothelium, which is a protective lining which covers almost all of the body’s body organs. These cells normally form within the lining of the lungs, mid-section, or the sac that really encircles the heart. Thanks for discussing your ideas.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *