शिक्षिका हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, ठग ने लिंक भेजकर किया 8 हजार रु पार

बिलासपुर- ऑनलाइन कंपनी ने लिंक भेजकर शिक्षिका से ठगी की है, कंपनी ने लिंक भेजकर महिला को 10 रुपये का भुगतान करने का झांसा दिया। महिला ने जैसे ही लिंक खोला बताए अनुसार प्रक्रिया पूरी हुई उनके बैंक खाते से बारी बारी 3999 रुपये का आहरण हो गया। जिसकी लिखित शिकायत महिला शिक्षिका ने चकरभाठा थाने में दर्ज कराई है।

आरती मिश्रा एलसीआईटी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है, वह स्कूल के हॉस्टल में ही रहती है। 28 जनवरी को उन्होंने शाइन जॉब डॉट कॉम में अपना बायोडाटा अपलोड किया था। शाम को साढ़े सात बजे उनके मोबाइल में 9643925078 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम प्रिया बताते हुए कहा, कि आपका बायोडाटा मिल गया है, किन्तु आप को 10 रूपये ऑन लाइन शुल्क देना होगा। इसके बाद उसने फोन पर जैसा बताया, वैसा ही शिक्षिका ने किया। 10 रूपये ट्रांसफर होने की पुष्टि नही हुई, किन्तु कुछ मिनट बाद उनके खाते से 3999 रूपये ट्रांसफर होने का मैसेज मोबाईल में आया। इसकी शिकायत करने पर ठग ने उक्त मैसेज को फारवर्ड करने पर 10 रूपये काट कर शेष राशि खाते में वापस करने की बात कही। उक्त मैसेज फारवर्ड करने के बाद पुनः फोन कर ओ टी पी नंबर की जानकारी ली। इसके बाद फिर से खाता से 3999 रूपये ट्रांसफर होने मैसेज आया। इसके बाद ठग अपना मोबाइल बंद कर लिया। इस पूरे घटनाक्रम में प्रार्थिया के बैंक एकाउंट से 7998 रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई। जिसके आधार पर स्थानीय पुलिस ने उक्त मोबाईल नंबर के धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “शिक्षिका हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, ठग ने लिंक भेजकर किया 8 हजार रु पार

  1. Something else is that while searching for a good online electronics shop, look for online shops that are regularly updated, maintaining up-to-date with the most up-to-date products, the very best deals, and helpful information on goods and services. This will ensure you are getting through a shop that really stays on top of the competition and offers you what you need to make knowledgeable, well-informed electronics purchases. Thanks for the vital tips I’ve learned through your blog.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *