सक्षम ने मनाई लुई ब्रेल की जयंती
बिलासपुर– रविवार को सक्षम बिलासपुर संस्था द्वारा संकल्प नेत्रालय बिलासपुर मैं लुई ब्रेल जयंती मनाया गया, इस अवसर पर शेफाली घोष मनीषा चौहान सुनीता जयसवाल द्वारा लुई ब्रेल की जीवन पर प्रकाश डाला गया, अंजलि चावड़ा द्वारा लुई ब्रेल के ऊपर गीत प्रस्तुत की गई एवं बेल लिपि के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई, सक्षम के कांबा प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के प्रमुख डॉक्टर संदीप तिवारी द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। इस कार्यक्रम में दृष्टिहीन आनंद यादव प्राध्यापक बिलासा गर्ल्स कॉलेज राजेश परसरामानी दृष्टिबाधित अधिकारी स्टेट बैंक मुख्य शाखा एवं श्रवण बाधित रमेश चंद्रा छत्तीसगढ़ के मुक बधिर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट है। इन तीनों को सक्षम संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के जिला सचिव निर्मल कुमार घोष द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में प्रांत सचिव अनूप पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अनीता अग्रवाल, जिला महिला प्रमुख शेफाली घोष, गीता कुमार तिवारी ,शरद चंदेल ,अरुण कुमार alkari ,प्रफुल्ल चौहान ,रेणुका मसीहा, हेमंत पटेल ,राकेश साहू, मनीषा चौहान, अंजलि ,आदि सभी उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में प्रांत सचिव अनूप पांडे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.