समाजसेवी रंजीता ने गरीब बस्ती में महिलाओं को बांटे सेनेटरी पैड

समाजसेवी रंजीता ने गरीब बस्ती में महिलाओं को बांटे सेनेटरी पैड

बिलासपुर– विश्व में फैली कोरोना जैसी महामारी से आज समाज एक दूसरे से मिलने से भी डर रहा है आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह महामारी किस स्तर पर फैली हुई है, इन सबके बीच समाजसेवी सौम्य रंजीता ने कुछ अलग किया, और गरीब बस्ती में रहने वाली महिलाओं को सेनेटरी पैड, साबुन और मास्क बांटे।

सौम्य एक नई उड़ान जैसे मुहिम को संचालित कर रही सौम्य रंजीता ने बताया, कि जब से कर्फ्यू लगा है, तब से उनके दिमाग में यह बात थी, कि ऐसी माताएं बहने जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं, जो रोजी मजदूरी करते हैं, वह मासिक धर्म के उपयोग में लाने वाले पैड कैसे खरीदेंगी, क्योंकि उनका रोजगार तो पूर्ण बंद है। इस वक्त पूरे पर्यावरण पर कहीं ना कहीं वायरस का प्रभाव देखा जा रहा है तो निश्चय ही इस परिस्थिति में मासिक धर्म के समय पैड का उपयोग करना अत्यंत आवश्यक है। इस सोच को लेकर सीएमपीडीआई की महिलाओ के सहयोग से आज शहर के विभिन्न ऐसी जगह जहां रोजी मजदूरी करने वाले लोग रहते है, ऐसी जगह पर जाकर महिलाओं को 100 सेनेटरी पैड 100 साबुन और लगभग 100 मास्क का वितरण किया।
इस अभियान में देबाजनी मिश्रा का विशेष सहयोग मिला। उन्होंने सबको एकजुट होकर रहने का आग्रह किया है, साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील की है।

GiONews Team

Editor In Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *