सरगुजा में भी होगा कोरोना मरीजों का इलाज, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
रायपुर– अब सरगुजा में विशेष कोविड-19 उपचार केंद्र पूर्णतः तैयार हो गया है। सोमवार को इसकी शुरुआत की गई है। इसे तैयार करने में 1 माह का समय लगा है।
सीएम बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘हमारे प्रशासन की मेहनत, चिकित्सकों का समर्पण और जन-जन का मजबूत आत्मबल इस लड़ाई को संयुक्त रूप से लड़ रहे हैं। जीतेंगे कोरोना से जंग!’

गौरतलब है, भूपेश बघेल की सरकार राज्य में कोरोना से जंग के लिए बेहतर व्यवस्था कर रही है। अब इसका नतीजा भी दिखने लगा है। राज्य में केवल 3 पॉज़िटिव मरीज बाकी हैं, जिनका इलाज जारी है। बाकी मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।