सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज का होली मिलन समारोह

बिलासपुर- सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा रविवार को तिलक नगर सामुदायिक भवन में समाजिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

सामाजिक सौहार्द आपसी मेलजोल भाईचारा को बनाते हुए सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिया। इस मौके पर समाज के प्रमुखों ने कहा, कि ठाकुर समाज पुरातन काल से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता आया है, जो निरंतर आज भी कायम है, सामाजिक एकजुटता के लिए क्षत्रिय समाज हमेशा अव्वल रहा है। समाज के रौशन सिंह, अतुल सिंह, कमल सिंह, राजा ठाकुर, शक्ति सिंह ने बताया कि क्षत्रिय समाज के विभिन्न संगठनों ने भी अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई। सामाजिक होली मिलन के इस अवसर पर स्वजातीय बंधुओ के द्वारा समाज के सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी, और समाज को मजबूत करने का प्रण लिया। इस आयोजन में रंग गुलाल खेलने के साथ ही स्वरूचि भोज का भी आयोजन किया गया। होली मिलन के इस कार्यक्रम में आगामी महाराणा प्रताप जयंती की शोभायात्रा की तैयारी के बारे में भी व्यापक चर्चा की गई।जिसमें शोभायात्रा को भव्य रूप से मनाने के लिए सभी ने सक्रिय तौर पर कार्यक्रम में शामिल रहने की बात कही। सभी लोगों ने कहा, कि समाज में क्षत्रियों के योगदान को और अपने इतिहास को झांकियों के माध्यम से शोभायात्रा में दिखाया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हुए समाज के वरिष्ठ अरुण सिंह चौहान, राजू सिंह क्षत्रिय, सुमेर सिंह, राजकुमार सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, भंजन सिंह, हरवंश सिंह, आलोक सिंह, तामेश सिंह, राजेश सिंह ठाकुर, आदित्य सिंह,nतुकेश सिंह, प्रियंक सिंह परिहार, चित्तू सिंह ठाकुर, विक्रम सिंह, कृष्णा सिंह, किशोर सिंह ठाकुर, कल्याण सिंह, एसके सिंह, संजय राजपूत, रामशरण सिंह, प्रकाश सिंह, राजेंद्र सिंह, शक्ति सिंह ठाकुर, यशवंत सिंह, दीपक सिंह (कोटमी),विजय बहादुर सिंह, पवन सिंह, दिनेश सिंह ठाकुर, सुरेश सिंह गौतम, केशव सिंह, त्रिभुवन सिंह,रवि सिंह,राजा सिंह, रघुवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, भूपेश सिंह,नीटू परिहार, प्रदीप सिंह,बंसत प्रताप सिंह, सुनील सिंह, विनोद सिंह ठाकुर, बी पी सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, एसपी सिंह, निलेश सिंह,राजीव प्रताप सिंह,अंकुर सिंह ठाकुर, प्रताप सिंह, गुड्डू सिंह,केतन सिंह, रंजीत सिंह, विकास सिंह ठाकुर व ठाकुर समाज के गणमान्य लोग शामिल थे।

GiONews Team

Editor In Chief

22 thoughts on “सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज का होली मिलन समारोह

  1. M Montagut, S Santos Ribeiro, M De Vos, N P Polyzos, P Drakopoulos, S Mackens, A van de Vijver, L van Landuyt, G Verheyen, H Tournaye, C Blockeel Human Reproduction 2016, 31 12 2803 2810 tamoxifen risks Article Hernandez SC, Bertolino M, Xiao Y, Pringle KE, Caruso FS, Kellar KJ Dextromethorphan and its metabolite dextrorphan block alpha3beta4 neuronal nicotinic receptors

  2. Read the entire FDA prescribing information for Kisqali Ribociclib Tablets priligy canada Metastasis in 1 3 ipsilateral axillary lymph node s and or in internal mammary nodes with microscopic disease detected by SLND but not clinically apparent

  3. Quantitative immunohistochemical analyses were used to assay the different endocrine cell populations focusing on insulin glucagon and somatostatin expressing cells a progressive increase for all islet cell subtypes is observed in Tam administered transgenics as compared to age matched untreated controls, such augmentations progressing with the duration of Tam exposure propecia hairline

  4. The interim government will decide separately on whether to continue the curfew fincar 5mg If you are using egg donation, the egg donor might be a good source of blood for LIT as she will be infection screened and you are already accepting any risk of infection from her by accepting her eggs and she will be providing half of the genetic material for the embryos

  5. He seemed surprised by this and suggested that I strongly consider stopping the finasteride if I get reduced sex drive again buy cialis online using paypal In these cases, the offending tick species were Ixodes holocyclus in Australia and the hard tick Hyalomma marginatum from Turkey 22, 23, 25

  6. E Teratoma 1 elevated urinary gonadotropin levels 2 precocious puberty in boys 3 the most prevalent testicular tumor in childhood 4 it may contain a cartilage component 5 the least malignant testicular neoplasm SUR 573 how to buy cialis Blanchard et al

  7. What I have observed in terms of pc memory is there are features such as SDRAM, DDR or anything else, that must fit in with the specs of the motherboard. If the pc’s motherboard is pretty current and there are no computer OS issues, improving the storage space literally will take under sixty minutes. It’s one of the easiest laptop or computer upgrade processes one can imagine. Thanks for revealing your ideas. ラ ブ ド ー ル

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *