सवा लाख की शराब पार करने वाले दो गिरफ्तार.. लॉकडाउन में शराब बेचकर पैसे कमाने की थी चोरी..

रायपुर– राजधानी के कटोरा तालाब स्थित सरकारी शराब दुकान में चोरी करने वाले एक नाबालिग समेत 2 शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, और उनके पास से शराब बेचकर कमाए 50 हजार रु जब्त कर कार्रवाई कर रही है।
रायपुर के लाभांडी में रहने वाले 19 साल के विकास यादव उर्फ गोगा ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ लॉकडाउन के दौरान शराब बेचकर कमाई करने की प्लानिंग की। दोनों शातिर आरोपियों ने कटोरा तालाब स्थित सरकारी शराब दुकान की रेकी की, फिर दुकान से करीब सवा लाख के शराब की चोरी की, और उसे बेचकर ऐश करने लगे। मुखबिर से मिली सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपियों से शराब बेचकर कमाए करीब 50 हजार रुपए नगदी जब्त की है, और कार्रवाई कर रही है।