सहकारी बैंकों में 500 करोड़ का हवाला कांड, सीएम ने मुख्य सचिव को सौंपा जांच जिम्मा
रायपुर– सहकारी बैंकों में 500 करोड़ के हवाला कांड की जांच का जिम्मा सीएम भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव आरपी मंडल को सौंपा है। इस मामले में विधायक सत्यनारायण शर्मा ने पत्र लिखकर कृषि मंत्री से जांच की मांग की थी। जिसकी अनुशंसा के साथ यह पत्र कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री को भेजा था। पत्र के आधार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव आरपी मंडल को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने कहा है।
बता दें, कि 2010 से 2014 के बीच सरकारी बैंकों में बड़े ट्रांजैक्शन हुए थे, अलग-अलग बैंक शाखाओं में 500 करोड़ के लेनदेन में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। 2015 में इसका खुलासा हुआ था, जिसके बाद लगभग दर्जनभर अधिकारियों को निलंबित किया गया था। मामले की प्रवर्तन निदेशालय से जांच की मांग भी उठी थी।
I like what you guys are up too. Such smart work and reporting! Carry on the superb works guys I have incorporated you guys to my blogroll. I think it will improve the value of my web site :)