रायपुर – एक तरफ पूरा देश लॉकडाउन में घर के अंदर तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी तत्व अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने सरकारी शराब दुकान में चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां कटोरा तालाब स्थित सरकारी शराब दुकान में चोरी करने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार किये गये हैं। दोनों आरोपी देवरपारा निवासी हैं। दोनों पर सवा लाख रूपये की शराब चोरी कर बेचने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 50 हजार रुपए नगदी जब्त किया है।