बिलासपुर- समाज सेवा के क्षेत्र मे अग्रणी संस्था ‘ धरोहर ‘ द्वारा जरूरतमंदों को कपडे वितरित करने के तृतीय चरण मे आज हनुमान मंदिर मंगला चौक मे वस्त्र दान किया गया।पहले चरण मे 10 दिसंबर को खुले आकाश के नीचे सोने वाले जरूरतमंदो को कंबल का वितरण किया गया ।30दिसंबर को वस्त्र दान के द्वितीय चरण मे दूरस्थ कॉलोनियों मे रात मे सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाले सुरक्षा गार्डों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया था ।आज धरोहर द्वारा वस्त्र दान अभियान के तृतीय चरण को पूरा किया गया।

संस्था की अध्यक्ष डॉ.सुनीता मिश्रा ने धरोहर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था निरंतर तीन वर्षों से सेवा कार्यो मे लगी हुई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता इन तीनों क्षेत्रों मे सदस्य निरंतर सेवा कार्य कर रहे है। इसी कडी मे यह प्रयास है। हम सबके आलमारी मे इतने कपडे होते हैं कि कुछ का नंबर साल मे आता है, तो क्यों न ऐसे कपड़ों को सजाकर रखने की बजाय दान कर दिया जाए ताकि वह किसी जरूरतमंद के लिए उपयोगी हो जाए।
संस्था की सचिव बीना यादव ने भी अपनी जरूरतों को समेटकर सचमुच मे जिसको आवश्यकता है उसे देने की बात कही । सदस्य आरती दीक्षित ने सदस्यों के साथ जरूरतमंदो के साथ समय बिताने और ‘ देने के सुख ‘ को महसूस करने की बात कही।
इस अवसर पर धरोहर के पदाधिकारी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे जिनमें मनीषा दुबे ,आरती दीक्षित , बीना यादव , डॉ.सुनीता मिश्रा , अनीषा , मनीष रजक , राजकुमारी निर्मलकर उपस्थित थे।