सिगरेट, गुटखा बेचने वाले 3 पर पुलिस ने की कार्रवाई

सिगरेट, गुटखा बेचने वाले 3 पर पुलिस ने की कार्रवाई

बिलासपुर– कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन तो दूसरी ओर शहर अवैध शराब के बाद अब लॉक डाउन के बीच प्रतिबंधित पान मसाला सहित गुटखा की बिक्री जोरो पर है। समाज के दुश्मन चंद पैसे के लिए सिगरेट, गुटखा की बिक्री करने से गुरेज नही कर रहे है। हालांकि स्थानीय पुलिस लगातार क्षेत्र के संदिग्धों की जांच कर रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को अवैध तरीका से गुटखा, सिगरेट भेज रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

दरसअल सिरगिट्टी पुलिस की पैट्रोलिंग पार्टी की सूचना मिली कि मरीमाता मंदिर सिरगिट्टी में कुछ लोग अवैध तरीके से पाना मसाले बेच रहे है। जिसपर तत्काल सिरगिट्टी पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहाँ तीन आरोपी शासन के नियमो को खुलेआम उल्लंघन करते हए,पान मसाला गुटखा एवं सिगरेट पैकेट बिकी कर रहे थे। जिनके कब्जे से पुलिस को 53 पैकेट वंश पान मसाला गुटखा एवं 08 पैकेट विभिन्न कंपनियो के सिगरेट जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में
न्यू लोको कालोनी रहने वाले महेश तिवारी, आदर्श नगर निवासी मोह . इरफान खान सहित साकिन महिमा नगर निवासी विक्की पासी शामिल है। जिनके खिलाफ धारा 144 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “सिगरेट, गुटखा बेचने वाले 3 पर पुलिस ने की कार्रवाई

  1. Just want to say your article is as astounding. The clarity in your post is just cool and i can assume you’re an expert on this subject. Well with your permission let me to grab your RSS feed to keep up to date with forthcoming post. Thanks a million and please continue the enjoyable work.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *