सीएए के समर्थन में भिलाई पहुंचे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मीडियाकर्मियों धमकाया, कहा- सस्पेंड करा दूंगा, जिस मीडिया से आप आये हैं, उससे मेरा कोई नुकसान नहीं होगा
दुर्ग– भिलाई पहुंचे भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो मीडियाकर्मियों से उलझ गए, और मीडियाकर्मियों को सभा से चले जाने के लिए कहा, साथ ही कहा, कि जिस मीडिया से आये हैं, उससे मेरा कोई नुकसान नहीं होगा। बता दें, कि भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो पार्टी द्वारा सीएए के समर्थन में चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत भिलाई पहुंचे हैं।
दरअसल केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भिलाई में सभा को संबोधित कर रहे थे। मीडियाकर्मी सामने आकर उनका वीडियो और फोटो लेने लगे। और पीछे बैठे लोगों ने नहीं दिखने की बात कही। इसी बात को लेकर केंद्रीय मंत्री मीडियाकर्मियों पर भड़क गए, और कहा, कि गुंडागर्दी मत करो, मैं आपको सस्पेंड करा दूँगा। आपको जाना है, आप चले जाइये, बाद में आपसे बात करूंगा। आप मुझे कमजोर मत समझिए। जिस मीडिया से आये है उससे मेरा कोई नुकसान नही होगा। आप प्लीज जा सकते है ओर इसके बाद मुझे क्या करना है, वो मैं देख लूंगा।
Hiya, I am really glad I’ve found this info. Nowadays bloggers publish just about gossips and net and this is really irritating. A good site with interesting content, that is what I need. Thanks for keeping this web site, I will be visiting it. Do you do newsletters? Can not find it.
fen Thanks for the valuable information on losing weight. สล็อต 45 pgslot