सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता, यमन सिंह की घातक गेंदबाजी से कवर्धा सस्ते में आउट

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जाने वाला सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। और आज सुबह टॉस होने से पूर्व छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ सदस्य और भूतपूर्व मध्यप्रदेश के रणजी ट्रॉफी के कप्तान महमूद हसन जी का मैच के एक दिन पूर्व 12 जनवरी को प्रातः काल आकस्मिक निधन हो गया एवम् क्रिकेट संघ बिलासपुर के सदस्य आलोक श्रीवास्तव जी के माता जी का निधन होने की वजह से सभी खिलाड़ी एवम् मैच के निर्णायक और क्रिकेट संघ बिलासपुर के सदस्य ने 2 मिनट का भावपूर्ण श्रध्दाजंलि अर्पित किए। इसके पश्चात टॉस की प्रक्रिया पूरी की गई।
जिसमें आज भिलाई के कल्याण कॉलेज में ग्रुप सी का पहला मैच बिलासपुर बनाम कवर्धा की मध्य मैच खेला जा रहा है। जिसमें बिलासपुर ब्लू के कप्तान नावेद अली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और कवर्धा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। और कवर्धा पहले बल्लेबाजी करते हुए 56.2 ओवर में 163 रन बनाकर आउट हो गई। कवर्धा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए देवेंद्र 54 रन और अभिषेक चंद्र वंश ने 33 रनों का योगदान दिया।
वहीं बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए बाएं हाथ के गेंदबाज यमन सिंह ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 10 ओवर में 32 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किए।
इसके अलावा शुभम यादव ने 3 विकेट और इम्तियाज खान एवं नावेद अली ने एक-एक प्राप्त किए।
इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी पारी प्रारंभ की और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 32 ओवर में 4 विकेट खोकर 130 रन बना लिए थे। बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनुराग मिश्रा ने 46 रन कप्तान नावेद अली नाबाद रहते हुए 30 रन और अमन सिहोते ने 29 रनों का योगदान दिया। कवर्धा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक चंद्र वंश ने दो विकेट और शुभम खत्री एवं विकास ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। वहीं स्थानीय बिलासपुर में चल रहे ग्रुप ए के मैच में रायपुर ब्लू बनाम रायगढ़ के मध्य पहला मैच बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में खेला गया।
जिसमें रायपुर ब्लू के कप्तान पीयूष मल्लेवार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और रायगढ़ को पहले बल्लेबाजी करने आमंत्रित किया, और रायगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 59 ओवर में 201 रन बनाकर आउट हो गई, जिसमें राहुल सिदार ने आतिशी पारी खेलते हुए 103 गेंदों में 86 रन बनाए इसके अलावा लव्यम राजपूत ने 40 रनों का योगदान दिया। वहीं रायपुर ब्लू की ओर गेंदबाजी करते हुए आशीष चौहान ने 4 विकेट अमितेश पांडेय और गौरव चतुर्वेदी ने दो दो विकेट लिए। इसके पश्चात रायपुर ब्लू ने बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 29 ओवर में 5 विकेट खोकर 68 रन बना लिए है। रायगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए लवयम राजपुर ने 4 विकेट और कप्तान रवि सिंह ने एक विकेट प्राप्त किए।
कल दिनांक 14 जनवरी को दूसरे और अंतिम दिन का खेल खेला जाएगा। आज मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, सुशांत राय ,आलोक श्रीवास्तव , महेंद्र गंगोत्री , रितेश शुक्ला ,आशीष शुक्ला, दिलीप सिंह ,राजेश शुक्ला, कमल घोष, भूपेंद्र पांडेय, शब्बीर अली रिजवी और सोनल वैष्णव उपस्थित थे। आज मैच के निर्णायक थे डी बालाजी और शैलेश उपाध्याय थे मैच के स्कोरर महेश दत्त मिश्रा सिलेक्टर टी साई कुमार और आब्जर्वर शैलेश सैमुअल थे। यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।

GiONews Team

Editor In Chief

6 thoughts on “सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता, यमन सिंह की घातक गेंदबाजी से कवर्धा सस्ते में आउट

  1. Tenemos una gran selección de vídeos Porno de Gangbang con transexuales completamente gratuitos y en alta definición. Disfrutarás de
    las mejores escenas de sexo grupal en alta definición con pollas duras y muy
    calientes. Aquí tienes a transexuales con mucho apetito sexual que desean satisfacer sus instintos y deseos sexuales.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *