सीबीएसई की 10th की बची हुई परीक्षाएं रद्द, 12th के मुख्य विषयों के ही होंगे एक्ज़ाम

नई दिल्ली– लॉकडाउन के कारण बची बोर्ड परीक्षा नहीं हो पाने से परेशान छात्रों को सीबीएसई ने बड़ी राहत दी है। 10वीं कक्षा की शेष विषयों की परीक्षाएं अब नहीं होंगी। दसवीं कक्षा की सभी मुख्य विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं। सिर्फ वोकेशनल के कुछ विषय बचे रह गए थे। इसमें इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर एप्लिकेशन शामिल हैं। आंतरित मूल्यांकन के आधार पर इन विषयों के परिणाम तैयार किए जाएंगे।

वहीं बारहवीं कक्षा में केवल उन्हीं विषयों की परीक्षा ली जाएगी, जो आवश्यक है। इसमें केवल मुख्य विषयों की परीक्षा होगी, जो छात्रों के उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिले के लिए जरूरी हैं, अर्थात ऐसे विषय़ जिन्हें छात्र विकल्प के रूप में चुनते हैं, और उनके अंक मुख्य परिणाम में नहीं जोड़े जाते, उनकी परीक्षाएं नहीं होंगी।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राजीव गुप्ता ने बताया, कि 12वीं कक्षा की बिजनेस स्टडी, बायोकैमेस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी तथा हिंदी सहित कुछ अन्य विषयों की परीक्षाएं शेष हैं। इनके पर्चे सीबीएसई द्वारा लिए जाएंगे। सीबीएसई ने स्पष्ट किया है, कि पेपर के दस दिन पहले छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो, 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को प्रोजेक्ट्स, टेस्ट, टर्म परीक्षा आदि के आधार पर पास करने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। सीबीएसई के इस फैसले के बाद उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष भी 10वीं के परिणाम वक्त पर जारी हो सकते हैं।
I found your blog website on google and check a few of your early posts. Continue to keep up the superb operate. I simply extra up your RSS feed to my MSN News Reader. Seeking ahead to reading more from you later on!?