सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रिहर्सल से लौटते वक्त लापता हुई छात्रा सुरक्षित, परिजनों बात कर कहा जल्द लौटूंगी

बिलासपुर– गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की टॉपर छात्रा रामेश्वरी राव मराठा के सकुशल है, उसने परिजनों को जल्द लौट आने का आश्वासन दिया है। छात्रा के मिलने की खबर से परिजनों और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया, जिसमें लॉ की भूतपूर्व छात्रा रामेश्वरी राव मराठा ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम रिहर्सल के बाद शाम 4 बजे रामेश्वरी ने परिजनों को अपने घर वापस लौटने की सूचना देते हुए बताया, कि वह अभी नेहरू चौक में ही और जल्द ही घर पहुंच जाएगी, लेकिन वह घर नही पहुंची, तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। खबर के फैलते ही पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी यहां तक कि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी जिले के बिलासपुर एसपी से फोन पर चर्चा कर लापता छात्रा को जल्द से जल्द ढूंढने का आदेश दिया था, इस बीच कुछ समय पहले राहत भरी खबर आई, जब लापता छात्रा ने अपने परिजनों से बात की। सूत्रों के मुताबिक छात्रा ट्रेन से झांसी पहुंच गई। पुलिस ने आरपीएफ से संपर्क करके उस लड़की को झांसी ट्रेन से उतरवाया। पुलिस टीम लड़की को बिलासपुर लाने के लिए झांसी रवाना हो गई है।

अब देखना होता है, कि छात्रा दीक्षांत समारोह के तय समय पर बिलासपुर पहुंच पाती है या नहीं।

GiONews Team

Editor In Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *