सेमरताल में महिला से चैन स्नैचिंग, बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने दिया घटना को अंजाम
बिलासपुर– आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बाईक सवार युवकों ने पता पूछा, फिर उसके गले से सोने का हार लूटकर फरार हो गए। घटना कोनी थाना क्षेत्र के सेमरताल की है। कोनी पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
आमतौर पर चैन स्नैचिंग की घटनाएं शहरो में सुनाई पड़ती है, लेकिन चैन स्नेचरों की बदमाशी से अब गाँव भी अछूता न रहा।सेमरताल में आज दोपहर ढाई बजे ऐसी ही घटना घटी।
आँगन बाड़ी कार्यकर्ता बिजमा गहवई सेमरताल से जलसो जाने वाली सड़क किनारे अपने घर के सामने खड़ी थी, तभी एक बाईक में दो युवक जिसमें बाईक चालक रंग सांवला, कद ऊँचा था, मुँह ढका था। पीछे बैठा युवक मोटा था, भूरे कलर की लाइनिंग वाला कपड़ा पहना था।दोनो की उम्र बीस से पच्चीस वर्ष है, जो छत्तीसगढ़ी में बात कर रहे थे। वाहन चालक ने हरिश वर्मा और रामकुमार मानिकपुरी का पता पूछा, और मौका पाते ही पीछे बैठे, शख्स ने महिला के गले से सोने का हार जिसमें ग्यारह फर का माला व गेंहू दाना था, उसे झटक लिया, और जलसो की ओर भाग निकले। महिला अकेली थी रोती चिल्लाती रही, पर कोई आते इससे पहलेअपराधी फरार हो गये। इसकी सूचना कोनी थाने में दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है, ग्रामीणों की शिकायत है, कि जलसो में अवैध शराब निर्माण का बड़ा कारोबार भी चलता है, जिससे शराबियो के हौसले बुलंद है, और इसी वजह से इलाके में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है।
Thank you for providing such practical and realistic ways to lose weight. power สล็อต
I will right away grab your rss as I can not find your email subscription link or newsletter service. Do you’ve any? Please permit me know so that I could subscribe. Thanks.
It?s in reality a nice and useful piece of information. I?m glad that you simply shared this helpful information with us. Please keep us informed like this. Thanks for sharing.