बिलासपुर– लॉक डाउन के बीच जहां लोग परेशान हो रहे है, ऐसे लोगों की मदद के लिए पुलिस आगे आ रही है, एक ऐसी ही खबर तिल्दा से आई है, जहां की पुलिस ने यात्रियों को न केवल उनके रहने खाने की व्यवस्था की, बल्कि उनका हेल्थ चेकअप करा, घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की।
दरअसल लॉक डाउन के चलते ट्रेन, बस समेत सभी यात्री सुविधाएं बंद हैं, ऐसे में बाहर से अपने घर जाने निकले यात्री भटक गए हैं। एक ऐसा ही वाकया तिल्दा पुलिस के पास बीती रात सामने आया। जब अपने घर जाने कोई सुविधा न मिलने पर राकेश बागड़ी अपने परिवार के अन्य 9 सदस्यों के साथ बिलासपुर से मालगाड़ी में बैठकर तिल्दा पहुंच गया, और वहां रात को उतर गए थे, जिसमें 2 पुरुष, 4 महिलाएं और 4 बच्चे भी शामिल थे।

इस बात की सूचना तिल्दा थाना प्रभारी शरद चंद्रा को हुई, तो वे सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से उन्हें अपने साथ ले गए। उनका सामान थाने में रखकर तिल्दा अस्पताल में हेल्थ चेकअप कराया, रात में सभी 10 यात्रियों को भोजन कराकर उनके ठहरने की व्यवस्था कराई, फिर आज सुबह नाश्ता कराकर उन्हें निजी वाहन की व्यवस्था कर उनके निवास स्थान दुर्ग के लिए रवाना किया।
