सोनिया गांधी का ऐलान: घर लौट रहे मजदूरों के रेल टिकट का खर्च उठाएगी कांग्रेस.. सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर जताया आभार, केंद्र सरकार पर साधा निशाना..

सोनिया गांधी का ऐलान: घर लौट रहे मजदूरों के रेल टिकट का खर्च उठाएगी कांग्रेस.. सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर जताया आभार, केंद्र सरकार पर साधा निशाना..

रायपुर– केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति तो दे दी, लेकिन केंद्र सरकार ने रेल किराये का सारा खर्च मजदूरों से वसूलने का फैसला लिया। इस पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई, और अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है, कि कांग्रेस पार्टी सभी जरूरतमंद मजदूरों के रेल टिकट का खर्च उठाएगी। इस ऐलान के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उन्हें धन्यवाद दिया है, साथ ही केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक पत्र लिखकर यह घोषणा की है, कि वापस घर जा रहे मजदूरोें का किराया कांग्रेस पार्टी वहन करेगी। सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए एक पत्र लिखते हुए कहा है, कि विदेश में फंसे लोगों को देश मुफ्त में लाया जा सकता है, लेकिन श्रमिकों से किराया वसूला जा रहा है।

सोनिया ने अपने बयान में कहा है, ‘प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक और कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी और जरूरी कदम उठाएगी.’

सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ऐलान के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है। यह घोषणा मानव-सेवा की कांग्रेसी विचारधारा और परंपरा को रेखांकित करती है। कोटा से जैसे हम बच्चों को लाये हैं। आगे भी शासन और कांग्रेस पार्टी मिलकर मज़दूरों को वापस लाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का ट्वीट

वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया है। वहीं इस क्राइसेस के समय मे केंद्र की बीजेपी सरकार को फेल बताया है।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “सोनिया गांधी का ऐलान: घर लौट रहे मजदूरों के रेल टिकट का खर्च उठाएगी कांग्रेस.. सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर जताया आभार, केंद्र सरकार पर साधा निशाना..

  1. Good post. I be taught one thing more difficult on different blogs everyday. It would all the time be stimulating to read content from different writers and follow a bit something from their store. I?d desire to make use of some with the content material on my weblog whether you don?t mind. Natually I?ll provide you with a link in your internet blog. Thanks for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *