कांकेर (विरेंद्र यादव)- कोरोना वैश्विक बीमारी के चलते प्रसासन ने अतिआवश्यक संसाधनों की दुकानों को खोलने का आदेश दिया था दुकान खोलने की छूट में नियमों का पालन करना अनिवार्य किया था पर दुकानदारों द्वारा ग्राहकों से सोसल डिस्टेंस का पालन नही कराये जाने से पालिका एवं जिला प्रशासन ने उन दुकानो की चालानी कार्यवाही किया।

बतादें की लॉक डाउन में लोगों को जरूरत की अतिआवश्यक सामग्री उपलब्ध हो जिसके लिए शासन ने कपड़े,इलेक्ट्रॉनिक, सोने चांदी,की दुकानो को सप्ताह में दिन खोलने की छूट दी गयी है। जिस पर जरूरत की चीजों के लिये लोगों की भीड लग गयी.साथ ही सडको पर बेतरतीब खड़े वाहनों की भी चलानी कार्यवाही की गई।