स्कूली छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने मारपीट कर दुष्कर्म करने वाले गिरफ्तार

बिलासपुर– स्कूली छात्रा को कार से लिफ्ट देकर सुनसान इलाके में मारपीट व जान से मारने धमकी देकर दुष्कर्म मामले में फरार मुख्य आरोपी समेत सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

बता दें, बीते 26 जनवरी को सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली स्कूली छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ अपने स्कूल देवकीनंदन में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर घर लौट रही थी। जब दोनों जबड़ापारा चौक पहुंचे, तो उनके पड़ोसी दीपक सिंह ने अपनी कार में लिफ्ट देकर उसे घर छोड़ने का ऑफर दिया। उस कार में दीपक सिंह के साथ उसके कुछ दोस्त भी सवार थे। किशोरी ने साथ जाने से मना किया, लेकिन जोर देने पर वह अपनी बहन के साथ दीपक सिंह के आई10 कार क्रमांक सीजी 13 सी 3331 में बैठ गई। आरोपी दोनों स्कूली छात्राओं को घर छोड़ने की बजाय उन्हें लेकर बिरकोना क्षेत्र के सुनसान इलाके में पहुंच गए। जहां सबने चाऊमीन और कोल्ड ड्रिंक खाया। इसी बीच दीपक ने अपने दो और साथियों योगेश वर्मा और राहुल देवांगन को भी वहीं बुला लिया। इसी बीच छात्रा ने लघुशंका में जाने की बात कही तो योगेश वर्मा उसे टॉयलेट दिखाने के नाम पर पास के जर्जर मकान में ले गया, जहां उसकी नियत बिगड़ गई, और उसने स्कूली छात्रा के साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। जब पीड़ित किशोरी ने उसे ऐसा करने से मना किया, तो योगेश ने अपना बेल्ट निकाल कर उसे मारा पीटा, और उसे डरा धमका कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जिसके बाद उसने यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी दी, और मौके से फरार हो गया।

इस घटना के बाद कार चालक ने पीड़िता और उसकी छोटी बहन को सरकंडा पुल के पास छोड़ा और सब भाग गए। घर लौट कर पीड़ित छात्रा ने घटना का जिक्र अपने पिता और सहेली से किया। इसके बाद सरकंडा थाने में पॉक्सो एक्ट और धारा 376, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

पुलिस ने जबडापारा पुराना पुल के पास से अशोकनगर बिरकोन तक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए, तो उन्हें कार के लोकेशन और मालिक की जानकारी हुई, जिसके आधार पर आई 10 कार के मालिक दीपक सिंह ठाकुर को पुलिस ने सबसे पहले गिरफ्तार किया। दीपक सिंह के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस जबड़ापारा स्थित उसके घर पहुंची, लेकिन दीपक घर से फरार था। इस बीच पुलिस को सूचना मिली, कि दीपक सिंह राजकिशोर नगर में अपने दोस्त के यहां छुपा हुआ है, और रायपुर भागने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दीपक सिंह को घटना में प्रयुक्त कार के साथ धर दबोचा, जिससे पूछताछ में अन्य आरोपियों का खुलासा हुआ।

दीपक ने पुलिस को बताया, कि योगेश वर्मा, राहुल देवांगन और अन्य तीन नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस ने जब आरोपियों की तलाश शुरू की, तो सभी फरार हो गए। इसी बीच घटना में शामिल तीन नाबालिग आरोपी अरपा नदी के पास धर दबोचे गए, लेकिन मामले का मुख्य आरोपी योगेश वर्मा और उसका साथी राहुल देवांगन लगातार अपना लोकेशन बदल रहे थे। दोनों शातिर लगातार अलग-अलग नंबरों का भी इस्तेमाल अपने घर वालों से संपर्क में कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

GiONews Team

Editor In Chief

4 thoughts on “स्कूली छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने मारपीट कर दुष्कर्म करने वाले गिरफ्तार

  1. I’ve been browsing on-line more than three hours nowadays, yet I by no means found any fascinating article like yours. It is lovely value sufficient for me. Personally, if all site owners and bloggers made excellent content as you did, the internet will probably be a lot more useful than ever before. ラ ブ ド ー ル

  2. I think this is among the so much significant information for me. And i’m happy reading your article. But should remark on some normal issues, The website style is perfect, the articles is in point of fact great : D. Just right job, cheers

  3. Magnificent beat ! I wish to apprentice while you amend your site, how can i subscribe for a weblog website? The account aided me a acceptable deal. I were a little bit acquainted of this your broadcast provided bright clear conceptJJ’s Ducted Gas Heating Repairs and Installation 162 Mitchell Rd, Lilydale VIC 3140 0412 531 821

  4. Thanks for the strategies presented. One thing I also believe is the fact that credit cards providing a 0 rate of interest often bait consumers in with zero rate, instant approval and easy on the net balance transfers, nevertheless beware of the real factor that will certainly void that 0 easy streets annual percentage rate plus throw one out into the very poor house quickly.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *