सड़क पर गुप्ती लहराकर लोगों को डरा रहे थे दो युवक, पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- सड़क पर गुप्ती लहरा कर लोगों को डरा धमकाकर भाग रहे युवकों को पुलिस ने घेरकर पकड़ा, और दो युवकों के विरुद्ध आर्म एक्ट 25, 27 के तहत कार्यवाही की गई।
कोटा पुलिस को जानकारी मिली, कि ग्राम पटैता तरफ से एक मोटर सायकल प्लेटिना रंग काला वाहन क्रमांक सी0जी0 10 ए.व्ही 4487 में दो ब्यक्ति सवार होकर धारदार लोहे का गुप्ती को लहराते हुये लोगो को डराते धमकाते गोबरीपाठ तरफ आ रहे है, सूचना दो पहिया वाहन पर सायकल में दो व्यक्ति सवार होकर गोबरीपाठ चौक पहुंचे, जिन्हे देखकर घेराबंदी कर पकड़ा गया, मोटर सायकल में बैठे व्यक्तियों से पुछताछ करने पर मोटर सायकल चालक अपना नाम भुपेन्द्र कौशिक पिता रामेश्वर प्रसाद कौशिक उम्र 27 वर्ष साकिन बाजारपारा गनियारी थाना कोटा का होना तथा मोटर सायकल में पीछे बैठे ब्यक्ति अपना नाम राहुल वस्त्रकार पिता कुमार वस्त्रकार उर्फ राम नारायण वस्त्रकार उम्र 23 वर्ष साकिन बाजारपारा गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग. का होना बताये मोटर सायकल चालक भुपेन्द्र कौशिक अपने कमर में एक धारदार लोहे का चाकू खोचकर रखा था तथा राहुल वस्त्रकार अपने हाथ में एक धारदार लोहे का गुप्ती रखा था। जिसे गवाह सत्यप्रकाश दुबे एवं संजय बंजारे के सामने बरामद किया गया उक्त चाकू एवं गुप्ती तथा एक मोटर सायकल प्लेटिना बजाज क्रंमाक CG10 AV4487 आरोपी भुपेन्द्र कौशिक पिता रामेश्वर प्रसाद कौशिक उम्र 27 वर्ष साकिन बाजारपारा वार्ड क्रमांक 04 गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग. 02, राहुल वस्त्रकार पिता कुमार वस्त्रकार उर्फ राम नारायण वस्त्रकार उम्र 23 वर्ष साकिन बाजारपारा वार्ड क्रमांक 04 गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग. के विरूद्ध अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आज दिनांक 05.04.20 को विधिवत मौके पर जामा तलाशी लेकर क्रमशः 15.00, 15.10 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना इनके परिजन शेखर वस्त्रकार पिता राम नारायण उर्फ कुमार वस्त्रकार साकिन गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Simply want to say your article is as astonishing. The clearness for your publish is just spectacular and i can assume you’re an expert in this subject. Well along with your permission allow me to seize your feed to keep up to date with drawing close post. Thank you a million and please carry on the rewarding work.