हंगरफ़्री के सदस्य नीरज ने लॉक डाउन में फंसे लोगों की मदद कर मनाया जन्मदिन

हंगरफ़्री के सदस्य नीरज ने लॉक डाउन में फंसे लोगों की मदद कर मनाया जन्मदिन

बिलासपुर– हंगरफ्री के सक्रिय सदस्य नीरज गेमनानी ने अपने जन्मदिन को लॉक डाउन में फंसे लोगों की मदद कर यादगार बनाया। आज अपने जन्मदिन पर वे अपने हंगरफ़्री ग्रुप के साथ त्रिवेणी भवन,रैन बसेरा,यादव भवन,तिलक नगर सामुदाहिक भवन पहुंचे, और इस लॉक डाउन में फंसे राहगीरों को भोजन के अलावा दैनिक उपयोग में आने वाले वस्तु ब्रश, जिभी, कोलगेट, साबुन एवम इस भीषण गर्मी में 200 लोगो को मठा, बिस्किट, चॉक्लेट एवं तरबूज वितरण भी किया गया।

GiONews Team

Editor In Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *