हंगर फ्री ने जरूरतमंदों को बांटे गर्मी से राहत के सामान..

बिलासपुर– पूरा देश लॉकडाउन का पालन कर वैश्विक महामारी से लड़ने में सहयोग कर रहा हैं, ऐसे सामाजिक संस्था लोगो को सहयोग करने में जुटी है। शहर की सामाजिक संस्था भी समाज को हरसंभव मदद पहुंचा रही है, इसी कड़ी में आज हंगर फ्री संस्था के द्वारा इस कर्फ्यू में फंसे यात्रियों को इस भीषण गर्मी से बचने की सलाह दी, साथ ही उनके शरीर में पानी की कमी ना हो उसको ख्याल में रखते हुए 120 पैकेट ग्लूकोस पाउडर का वितरण किया गया, जिसमे मुख्य रुप से त्रिवेणी भवन रैन बसेरा एवं शहर में भिक्षा वृत करने वाले भिक्षुक लोगों को भी ग्लूकोस पाउडर का वितरण किया गया।
जिसमे नीरज गेमनानी, चंद्रकांत साहू, मनीष पाटनवार, अनुराग, रोशन, प्रकाश, रूपेश, लकी, जय प्रकाश, चुन्नी मौर्य, नेहा तिवारी एवं सौम्य रंजीता शामिल रहे।

GiONews Team

Editor In Chief

One thought on “हंगर फ्री ने जरूरतमंदों को बांटे गर्मी से राहत के सामान..

  1. Another thing I have really noticed is the fact that for many people, low credit score is the result of circumstances past their control. By way of example they may are already saddled with an illness so they really have high bills going to collections. It might be due to a occupation loss or perhaps the inability to do the job. Sometimes divorce can send the financial circumstances in the undesired direction. Thanks sharing your thinking on this weblog.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *