बिलासपुर– हंगर फ्री ने जरूरतमंदों को सैनिटाइजर बांटे, संस्था की सक्रिय सदस्य सकरी निवासी नेहा तिवारी ने मिनीमाता सांस्कृतिक भवन में रह रहे शरणार्थी जो कि कर्फ्यू में फंस चुके हैं, उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, आज 50 सैनिटाइजर वितरण किया गया।
आपको बता दें, नेहा तिवारी के द्वारा प्रतिदिन प्रातः समस्त शरणार्थियों को योगा भी कराती है, ताकि उनका मानसिक स्थिति संतुलित रहें, और इस महामारी से वह लड़ सकें जैसे कि आप सभी को ज्ञात हो संस्था के द्वारा विगत 24 मार्च से अनवरत भोजन सेवा जारी है और अभी तक लगभग 32000 भोजन पैकेट का वितरण किया जा चुका है जिसमे मुख्य रूप से नीरज गेमनानी, चन्द्रकान्त साहू, लकी, रूपेश, रोशन, मनीष, अनुराग, प्रकाश, चुन्नू मौर्य एवं सौम्य रंजीता शामिल है।