तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)- माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा कक्षा 12वीं के हिंदी विशिष्ट की परीक्षा में बालक हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में एक विचारधीन कैदी भी शामिल हुआ जिसकी सुरक्षा के लिए दो पुलिस जवान साथ में पहुंचें थे जो पूरे तीन घंटा परीक्षा कक्ष के बाहर ड्यूटी में रहे।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षा हायर सेकेण्डरी की हिंदी विशिष्ट विषय 2 मार्च से प्रारंभ हुई जिसमें नियमित विद्यार्थीयों के साथ ही बालक उत्तर माध्यमिक शाला में एक विचारधीन कैदी भी परीक्षा देने के लिए पहुंचा था उस परीक्षार्थी के साथ दो पुलिस वाले को देखकर अन्य परीक्षार्थी भी थोडे असहज सा महसूस किए। यह परीक्षार्थी अपने मामा की हत्या के आरोप में उपजेल मुंगेली में 302 के तहत जेल में बंद है यह परीक्षार्थी भी 12वीं की परीक्षा का विज्ञान संकाय का विद्यार्थी है जो परीक्षा देने के लिए पहुंचा था।

वहीं परीक्षा के लिए नगर में 2 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला तखतपुर और बालक उत्तर माध्यमिक शाला तखतपुर के केंद्राध्यक्ष श्रीमती हेमलता पाण्डेय ने बताया कि 378 परीक्षाथीर्यों में एक परीक्षार्थी आज अनुपस्थित रहा। शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय में 369 परीक्षार्थियों में 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जिसमें नगर के सरस्वती शिशु मंदिर गुरुकुल 70 प्लस बालक उच्चतर माध्यमिक शाला के परीक्षार्थी परीक्षा दिए प्रथम दिवस परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ परीक्षा का समय प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक है परीक्षा केंद्रों में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस भी गस्त लगाती रही केंद्र अध्यक्ष नरेश दुबे और सहायक केंद्र अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि परीक्षा के लिए केंद्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था किया गया है प्रतिदिन प्रश्नपत्र थाने से लाया जाता है और उत्तर पुस्तिका थाने में जमा किया जाता है।
आज दसवीं की परीक्षा- दसवीं की परीक्षा 3 मार्च को हिंदी विशिष्ट और अंग्रेजी विशिष्ट विषय से प्रारंभ होगी।