हनुमान जयंती पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं जरूरतमंदों को बांटा भोजन का पैकेट

बिलासपुर- हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जरूरत मंदों और सहायता कार्य मे लगे जवानों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराया, और संकट की इस घड़ी में आगे भी आवश्यकता अनुसार समाज की सेवा के लिए तत्पर रहने की बात कही।
भाजयुमो कार्यकर्ताओ द्वारा रेल्वे स्टेशन, भारत माता स्कूल, चिंगराजपारा, इमलीभाठा और पुलिस लाइन में भोजन उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर अनमोल झा, ऋषभ चतुर्वेदी, महर्षि बाजपेयी, अभिषेक तिवारी, देवर्षि बाजपेयी,।केतन सिंह, अवि साहू, अंकित पाठक, शुभम राव वासिंग, अभिषेक गुप्ता उपस्थित थे।
Thanks for your publication on the travel industry. I might also like to add that if you are one senior taking into account traveling, it’s absolutely crucial that you buy travel insurance for older persons. When traveling, seniors are at biggest risk being in need of a healthcare emergency. Having the right insurance cover package for your age group can look after your health and provide peace of mind.